
भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम:शहर के सुभाष नगर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर अवैध नल कनेक्शन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी की गंभीर घटना सामने आ गई। सेतु विभाग के ठेकेदार को पीटने से बचाने आए चौकीदार और उसके तीन बेटों पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, हाट की चौकी क्षेत्र स्थित ब्रिज पुलिया के पास सेतु विभाग द्वारा सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसी रोड के बीच से पेयजल की पाइपलाइन गुजर रही है, जिससे क्षेत्र के निवासी मलंग पिता हुसैन शाह (26) ने अवैध रूप से नल कनेक्शन ले रखा था। शुक्रवार को सेतु विभाग के 70 वर्षीय ठेकेदार सुभाष ठक्कर ने इस अवैध कनेक्शन पर आपत्ति जताई।
आपत्ति लेने पर आरोपी मलंग ने ठेकेदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होता देख ठेकेदार को बचाने पहुंचे चौकीदार गनी पिता यासीन शाह (46) पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। पिता पर हमला होते देख उनके बेटे नवाज (21), साहिल (19) और शौकत (16) भी बीच-बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपी ने उन पर भी चाकू से वार कर दिया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने किसी तरह आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जिला अस्पताल में ठेकेदार सुभाष ठक्कर की हालत बेहद घबराई हुई थी। उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे और वे बार-बार यही कहते रहे कि “आज तक मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ, वह चाकू लेकर आया था।”
घटना की सूचना मिलते ही सेतु विभाग के एसडीओ रघुनाथ सूर्यवंशी और हाट की चौकी प्रभारी पंकज राजपूत जिला अस्पताल पहुंचे। एसडीओ सूर्यवंशी ने बताया कि आरोपी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए ठेकेदार, चौकीदार और उसके बेटों पर जानलेवा हमला किया गया है। आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और जानलेवा हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

