AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम/अवैधानिक गतिविधियों की सूचना हेतु पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर : दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश,पहचान रहेगी गोपनीय

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम | एसपी अमित कुमार द्वारा जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैधानिक एवं असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिले में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों, स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग संस्थानों के आसपास अनावश्यक जमावड़ा करने वालों, जुआ-सट्टा, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब के निर्माण-विक्रय तथा अन्य अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति के तहत सख्त कार्यवाही की जाए।

जन सहयोग हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

अपराधों की रोकथाम एवं आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रतलाम पुलिस द्वारा एक विशेष हेल्पलाइन नंबर — 7049127232 जारी किया गया है।

इस हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी नागरिक जिले में घटित यासंभावित-असामाजिक गतिविधियाँ,स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थानों के सामने अवांछित जमावड़ा,जुआ-सट्टा,अवैध मादक पदार्थ,अवैध शराब और अन्य किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि से संबंधित सूचना पुलिस तक पहुंचा सकता है।

सूचनाकर्ता की पहचान रहेगी गोपनीय

रतलाम पुलिस द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम एवं पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी, जिससे नागरिक बिना किसी भय के अपराधों की जानकारी पुलिस तक पहुंचा सकें।

रतलाम पुलिस की अपील

रतलाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे जिले को अपराध-मुक्त, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। आपकी एक सूचना किसी बड़ी अवैधानिक गतिविधि पर रोक लगाने एवं समाज को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

See also  रतलाम में बजरंग दल द्वारा "रन फॉर हेल्थ" का आयोजन : नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
TAGGED:
Share This Article