AAJ24

[state_mirror_header]

S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ के बाद अब खतरनाक S-350 वित्याज…रूस ने भारत को ऑफर किया एक और एयर डिफेंस सिस्टम

Admin
By Admin

रूस ने जिस एयर डिफेंस सिस्टम S-350 वित्याज को भारत के लिए ऑफर किया है. इसे टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के साथ दिया जाएगा.

- Advertisement -

रूस ने एक बार फिर भारत के साथ सैन्य चर्चा की है, जिसमें मध्यम दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम S-350 वित्याज ऑफर किया है. इसके अलावा अतिरिक्त S-400 रेजिमेंट्स और S-500 सिस्टम पर भी चर्चा हुई. रूस ने जिस एयर डिफेंस सिस्टम S-350 वित्याज को भारत के लिए ऑफर किया है. इसे टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के साथ दिया जाएगा. यानी अब भारत में भी कुछ भाग बनाए जा सकते हैं. जिसकी मदद से S-400 ट्रायम्फ बैटरियों को सपोर्ट मिलेगा. रूस इसे तुरंत उपलब्ध कराने के लिए व्यावहारिक विकल्प का ऑफर दिया है. अगर भारत इस ऑफर को स्वीकार करता है तो देश के एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूती मिलेगी.

- Advertisement -

बता दें, रूस पहले ही तीन S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ भारत को दे चुका है और दो अभी और आने वाले हैं. ‘सुदर्शन चक्र’ की ताकत आपरेशन सिंदूर के समय दुनिया ने देखी. इसकी डील 2019 में हुई थी. अगर बचे दोनों S-400 पहुंच जाएंगे तो भारत के पास कुल 5 S-400 हो जाएंगे. इसके साथ ही इसके अपग्रेड वर्जन S-500 पर भी बातचीत चल रही है. जानिए क्या है S-350 वित्याज की खासियत और कैसे करेगा काम?

S-350 की क्या है खासियत?

S-350 मुख्य रूप से पुराने वाले S-300PS को रिप्लेस करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो मध्यम दूरी के लिए सबसे बेस्ट माना जा रहा है.

See also  कारोबारी केके श्रीवास्तव के महादेव सट्टा से जुड़े तार ED की जांच में ट्रांजेक्शन की मिली जानकारी

ऊंचाईः S-350 करीब 20 से 30 किलोमीटर की ऊंचाईे तक इंटरसेप्ट कर सकता है.

रेंजः इसकी रेंज करीब 120 किमी. तक रहती है, जबकि बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए 25 से 30 किमी. तक रेंज है.

मिसाइलेंः इसमें मुख्य रूप से एक लॉन्चर में 12 मिसाइलें लोड हो जाती हैं. 9M96E, 9M96E2 और 9M100 मिसाइलों का इसमें सबसे अधिक प्रयोग किया जा सकता है.

क्षमताः S-350 एक साथ 16 टार्गेट्स या 12 बैलिस्टिक टारगेट्स को ट्रैक और अटैक कर सकता है.

फीचर्सः इसमें काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं, जो S-400 में दिए गए हैं. यह क्रूज मिसाइलें, प्रिसिजन गाइडेड बम, ड्रोन और स्टेल्थ टारगेट्स को रोकने में सक्षम है.

सीमावर्ती देशों के पास हैं खतरनाक हथियार

भारत के उत्तर पूर्व दिशा में चीन और पश्चिम दिशा में पाकिस्तान यानी दो तरफा सीमाएं हैं. बड़ी बात यह भी है कि इन दोनों देशों के पास खतरनाक लड़ाकू विमान, बैलिस्टिक मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें और ड्रोन हैं. ऐसे में भारत के पास भी आधुनिक हथियार होने बहुत जरूरी हैं. अगर भारत के पास S-350 एयर डिफेंस सिस्टम आता है तो इससे सैन्य ताकतों को बढ़ावा मिलेगा. यह सिस्टम रूस की लेयर्ड एयर डिफेंस स्ट्रेटजी का हिस्सा है.

Share This Article