केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘हमारा देश एनर्जी को 87 प्रतिशत तक इंपोर्ट करता है. इसकी कीमत 23 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके कारण इकोनॉमिक परेशानी ही नहीं, एयर पॉल्यूशन की भी समस्या है.’
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वैकल्पिक ईंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने को लेकर बात की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है. साथ ही वैकल्पिक ईंधनों के लिए कंपनियों को मदद भी की जा रही है.
‘देश में 87 प्रतिशत एनर्जी इंपोर्ट होती है’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘हमारा देश एनर्जी को 87 प्रतिशत तक इंपोर्ट करता है. इसकी कीमत 23 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके कारण इकोनॉमिक परेशानी ही नहीं, एयर पॉल्यूशन की भी समस्या है. इसलिए इसके विकल्प ढूंढन की सरकार ने प्लानिंग की है. इससे उपभोक्ता का भी फायदा है. मैंने 7-8 महीने पहले बजाज की बाइक जो सीएनजी से चलती है, मैंने पुणे में लॉन्च की थी. उस वक्ता मुझे बताया गया कि पेट्रोल बाइक से एक किलोमीटर चलने का खर्चा 2.40 रुपये है और सीएनजी का खर्चा एक रुपये आता है. हालांकि सीएनजी के भी दाम इंटरनेशनल प्राइस के साथ बदलते रहते हैं. ये भी एक समस्या है.’
पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए लगाया डंडा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार तेजी से पेट्रोल-डीजल के विकल्पों की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा, ‘मैं ट्रांसपोर्ट मंत्री हूं इसलिए मैंने डंडा लगाया है पेट्रोल डीजल बंद करो नहीं तो यूरो 6 के इमिशन नॉर्म्स लगाऊंगा. अब ट्रैक्टर कंपनियों ने फ्लेक्स इंजन तकनीक पर काम शुरू कर दिया है.’
अंडमान निकोबार में नेचुरल गैस की तलाश
नितिन गडकरी ने आगे कहा, ‘हमारे देश में असम और आंध्र प्रदेश में नैचुरल गैस है. लेकिन बताया जा रहा है कि अंडमान निकोबार में बड़े पैमाने पर नेचुरल गैस मिलने की संभावना है. अगर ये मिलती है तो निश्चित तौर पर देश की इकोनॉमी में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. इसलिए अब ट्रैक्टर कंपनियों ने प्लैक्स इंजन तकनीक पर काम शुरू कर दिया है.’
मैं ट्रांसपोर्ट मंत्री हूं इसलिए मैंने डंडा लगाया है पेट्रोल डीजल बंद करो नहीं तो यूरो 6 के इमिशन नॉर्म्स लगाऊंगा.

