भाजपा के नव निर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन अब भाजपा के अध्यक्ष बन सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी, जबकि नियुक्ति का ऐलान 20 जनवरी को होगा.
भाजपा के नव निर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन अब भाजपा के अध्यक्ष बन सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी, जबकि अध्यक्ष का ऐलान 20 जनवरी को होगा. नितिन नबीन को इसी महीने कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.
सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे नितिन नबीन
जानकारों की मानें तो सभी प्रदेशों के अध्यक्षों का 15 जनवरी के बाद दिल्ली में जमावड़ा लगेगा. अगर 20 जनवरी को नितिन नबीन को अध्यक्ष के रूप में चुना जाता है, तो वे इस पर चुने जाने वाले सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. वहीं उनका कार्यकाल जनवरी 2029 तक प्रस्तावित होगा.
नितिन नबीन बिहार सरकार में मंत्री हैं
नितिन नबीन बिहार सरकार में मंत्री हैं. उन्हें 14 दिसंबर को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया गया था. नितिन नबीन पटना जिले में स्थित बांकीपुर विधानसभा सीट से जीतकर बिहार विधानसभा पहुंचे. इससे पहले साल 2010, 2015 और 2020 इसी सीट से विधायक बन चुके हैं. वे संगठन और सरकार दोनों में सक्रिय हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा की बिहार इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं. इसके साथ वे छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी हैं. बिहार सरकार में अलग-अलग मंत्री पदों पर कार्य चुके हैं. नतीन नबीन शहरी विकास और आवासीय मंत्री और कानून एवं न्याय मंत्री रह चुके हैं.
BJP नेता नवीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं नितिन नबीन
नितिन नबीन कायस्थ समाज से आते हैं. वे बीजेपी नेता नवीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं. उनके पिता नवीन किशोर बिहार बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. नबीन के परिवार की बात करें तो दो पीढ़ियों से झुकाव बीजेपी और संघ की ओर रहा. इसके अलावा पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी उनके नाम पर राजी हैं. ऐसे में नितिन नबीन का बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.

