सूरजपुर । सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रेमनगर में पदस्थ आरईएस के एसडीओ ऋषिकांत तिवारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार शाम करीब 7 बजे ग्राम नवापारा खुर्द में शिकायतकर्ता के घर पर की गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नवापारा खुर्द के दिगंबर सिंह को मत्स्य विभाग की योजना के तहत तालाब खनन के लिए 1 लाख 82 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी। तालाब निर्माण पूरा होने के बाद बिल पास करने की जिम्मेदारी आरईएस विभाग की थी। दिगंबर सिंह ने बिल जमा किया, लेकिन एसडीओ ऋषिकांत तिवारी ने पास करने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बार-बार अनुरोध के बावजूद बिल पास न होने पर दिगंबर सिंह ने सरगुजा एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने ट्रैप प्लान तैयार किया। योजना के तहत दिगंबर सिंह ने एसडीओ को रिश्वत देने के लिए अपने घर बुलाया। शाम करीब 7 बजे एसडीओ घर पहुंचे और जैसे ही उन्होंने केमिकल युक्त नोट लिए, एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आपकों बताते चलें कि तिवारी लंबे समय से प्रेमनगर क्षेत्र में पदस्थ हैं और एक माह पूर्व ही सब इंजीनियर से एसडीओ पद पर प्रमोशन प्राप्त हुआ था।
