भरत शर्मा की रिपोर्ट
जावरा। पर्यावरण संरक्षण एवं हरित अभियान के तहत लायंस क्लब जावरा ,लायंस एक्टिव एवं लायंस ओजस के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार, दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को सोहनगढ़ पहाड़ी पर भव्य “वृक्षारोपण कार्यक्रम” आयोजित कर 1100 पौधा का रोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान जंगबहादुर सिंह राजपूत (जिला न्यायाधीश, जावरा), श्रीमान एन. एस. ताहेद (वरिष्ठ खंड व्यवहार न्यायाधीश), श्रीमान अरुण सिंह अलावा (वरिष्ठ खंड व्यवहार न्यायाधीश), श्रीमान परमानंद जी चौहान(जिला न्यायाधीश जावरा)एवं श्रीमान मनोहर जी बारिया (डिप्टी कमांडेंड बटालियन जावरा)रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत संस्था पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जिला न्यायाधीश जावरा एवं अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि —बढ़ते प्रदूषण, घटते जंगल और बदलते मौसम हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डाल रहे हैं। ऐसे में, एक पौधा लगाना, एक जीवन को बचाने के समान है। वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, इन्हें लगाना ही नहीं बल्कि संरक्षित करना भी हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।
ओर साथ ही लायंस क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए सुन्दर आयोजन की बधाई दी।
लायंस क्लब यश जैन एडवोकेट ने बताया कि लायंस क्लब का सदैव यह उद्देश्य रहा है कि हम समाज के लिए ऐसे कार्य करें जो दीर्घकाल तक प्रभाव छोड़ें।पूर्व में 2022 में भी वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया नहीं बल्कि उनको संरक्षित करने का संकल्प लिया था और आज इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से हम सब यह संकल्प लेते हैं कि
“हम केवल पेड़ लगाएंगे नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करेंगे, उन्हें बड़ा करेंगे और आने वाली पीढ़ियों को हरियाली का उपहार देंगे।”यही हमारी धरती के प्रति सच्ची सेवा और यही हमारे जीवन का हरित संकल्प है।
संस्था के सुरेश मेहता ने बताया कि यह केवल नारा नहीं, बल्कि सच्चाई है। जिस तरह इंसान सांस लेता है, उसी तरह धरती पेड़ों की हरियाली से सांस लेती है। पेड़ हमें छाया, ऑक्सीजन, फल और जीवन देते हैं — बदले में उनसे केवल थोड़ा स्नेह और संरक्षण माँगते हैं।
इस अवसर पर हार्ड फूल संस्था के माध्यम से पहाड़ी के कार्य की व्यवस्था देख रहे सुबोध शर्मा ने सोहनगढ़ पहाड़ी के सुंदरता की एवं आगे भविष्य की योजनाओं से सभी को अवगत कराया।
इस अवसर पर जेनिथ पब्लिक स्कूल सोहनगढ़ के विद्यार्थी भी कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने भी पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया। विद्यार्थियों की सहभागिता से कार्यक्रम में ऊर्जा और उत्साह का वातावरण बना रहा। संस्था द्वारा सभी छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री उपहार में प्रदान कर बच्चों की कार्य की सराहना की।
संस्था के सदस्यों ने “एक पेड़ – एक जीवन” का संकल्प दोहराते हुए बड़ी संख्या में पौधे लगाए।
कार्यक्रम में लायंस क्लब जावरा के कोषाध्यक्ष राकेश पी कोचट्टा,लायंस क्लब एक्टिव के पारुल गर्ग, डॉ श्याम पाटीदार, आनंद गर्ग के साथ ही लायंस क्लब के पूर्वाध्यक्ष डॉ सुरेश मेहता, सुजानमल कोचट्टा, घनश्याम रामनानी, पवन मोदी, अरुण संघवी, राकेश एम कोचट्टा, प्रदीप शर्मा के साथ ही सदस्य शेखर नाहर,विजय राठौर,विद्यालय के कन्हैयालाल पाटीदार, रितेश पाटीदार, बटालियन से एसआई सुनील वास्कले, गोविंद सिंह और कई बड़ी संख्या में बटालियन जवान,ग्राम के ग्रामीणजन ओर विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव अशोक चोपड़ा द्वारा किया गया तथा अंत में सभी अतिथियों, विद्यालय के विद्यार्थियों,बटालियन जवानों और सदस्यों का सेवा सप्ताह समिति चेयरमैन अर्पित चत्तर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।