भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम,11अगस्त। बीती रात चोरों ने शहर में जमकर आतंक मचाया। एक ही रात में स्टेशन रोड और दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में तीन सूने घरों को बदमाशों ने निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीन में से दो वारदात स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में हुई है बदमाश जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर गए।
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की रुद्राक्ष कॉलोनी में रहने वाले फाइनेंस कंपनी कर्मचारी सुनील परमार रक्षाबंधन पर मामा के घर गए थे। पत्नी मायके गई हुई थीं, जिससे घर पूरी तरह खाली था। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चांदी की पायजेब, कंदोरा, बिछिया, करीब 3.25 ग्राम की सोने की अंगूठी और 10 हजार रुपये नकद लेकर भाग निकले।
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ही ओंकार रेसिडेंसी में रहने वाले रेलकर्मी रमेश सोलंकी के यहां भी बदमाशों ने चोरी की वारदात का अंजाम दिया। श्री सोलंकी उस समय ड्यूटी पर थे, जबकि उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए घर का ताला तोड़ा और नकदी के साथ-साथ जेवर पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सही रकम और सामान का आकलन पुलिस कर रही है।
शिक्षक के सूने मकान में चोरी
डीडी नगर थाना क्षेत्र के साईं रेसिडेंसी में रहने वाले शिक्षक राजेश माहेश्वरी मूंदड़ी स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ हैं। शुक्रवार शाम वे परिवार के साथ रिंगनोद गांव रक्षाबंधन मनाने गए थे। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे घर लौटने पर देखा कि मुख्य गेट के दोनों ताले टूटे हुए हैं।
अंदर घुसते ही सामने बिखरा सामान और खुली अलमारी का नजारा था। चोर सोने की अंगूठी, चेन, बिछुड़ी, पायजेब और 35-40 हजार रुपये नकद ले गए। राजेश माहेश्वरी के मुताबिक, अलमारी का हर कोना खंगालकर चोरों ने कीमती सामान उठा लिया। सूचना पर डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट टीम को भी बुलाया गया।
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र सहित शहर में तीन स्थानों पर एक ही रात में चोरी की वारदात के बाद आमजन में दहशत के साथ आक्रोश भी है।