Ratlam News/जीआरपी रतलाम ने पकड़ी अवैध हथियारों खेप, दो आरोपी गिरफ्तार ; 25 खटकेदार चाकू, सात तलवार सहित अन्य हथियार जब्त

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

Ratlam/जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने रेलवे स्टेशन की वाहन पार्किंग परिसर से पंजाब के एक युवक को बड़ी मात्रा में धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से बड़ी मात्रा में धारदार हथियार जब्त किए गए है, जिनमे 25 खतकेदार चाकू, सात तलवारे, पांच गुप्ती आदि जब्त किए है। पूछताछ में उसने हथियार अमृतसर से रतलाम लाकर रतलाम में चप्पल-जूते की दुकान लगाने वाले पंजाब के ही एक अन्य युवक देने लाना बताया। इस पर दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया

- Advertisement -

पुलिस के अनुसार एसपी रेल इंदौर संतोष कोरी के आदेशानुसार एएसपी मनीषा पाठक सोनी एवं डीएसपी ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में श्रावण मास के पर्वों एवं स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पुलिस टीम प्लेटफ़ार्मों व आसपास के क्षेत्रो में गश्त कर रही थी। तभी जीआरपी के एएसआई नौशाद खान को सूचना मिली कि प्लेटफार्म नम्बर चार के पास स्थित प्रीमियम पार्किंग परिसर में एक युवक हथियारों से भरा झोला लेकर खड़ा है। इस सूचना पर तत्काल जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची तथा मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आधार पर आरोपित 20 वर्षीय जसप्रीत सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी ग्राम माड़ी कम्बोक, जिला तरनतारन, थाना खालड़ा (पंजाब) को हिरासत में लेकर उसके झोले की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर झोले में 25 खटकेदार चाकू, म्यान सहित सात धारदार तलवारें, पांच धारदार गुप्ती (काले कवर में पैक), लोहे एवं बीड़ के छह पंच मिले।

दोनों आरोपित पांच अगस्त तक पुलिस,रिमांड पर,पूछताछ जारी

थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि वह अमृतसर से हथियार खरीदकर रतलाम के गुरुद्वारा के पास अस्थायी रूप से जूते-चप्पलों की दुकान लगाने वाले आरोपी 38 वर्षीय बलदेव सिंह पुत्र गुरुवचन सिंह निवासी ग्राम माड़ी कम्बोक (पंजाब) को देने लाया था। इसके बाद बलदेव सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में बलदेव सिंह ने कबुलब किया कि वह हथियार पंजाब से सस्ते दामों में मंगवाकर रतलाम में ऊंचे दामों पर बेचता था। टीम में एएसआई पंचम सिंह, नौशाद खान, प्रधान आरक्षक रईस खान, नाहर सिंह, आरक्षक अंकित शेखावत, पुष्पेन्द्र सिंह एवं धर्मेन्द्र कुशवाह शामिल थे।

थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि आरोपी जसप्रीत सिंह व बलदेव सिंह को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय ने दोनों को पांच अगस्त तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article