रतलाम : औद्योगिक क्षेत्र पुलिस की कार्रवाई, 8 लाइन पर 07 पेटी अवैध शराब सहित कार जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम 29 जुलाई। जिले के आदिवासी अंचल के चैनपुरा का बाबू कार से देशी शराब की 7 पेटियों लेकर गुजरात की ओर जाने वाला था, तभी पुलिस ने नाकाबंदी की। 8 लाइन पर तलाशी के दौरान डिक्की से 26 हजार रुपए से अधिक की शराब मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार्रवाई की है।

- Advertisement -

मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई की गई। मुखबिर के बताए स्थान पर नाका बंदी की गई। कुछ देर बाद संदिग्ध कार क्रमांक MP-09-CG-3105 आई तो उसे रोका गया। चालक बाबू (33) पिता केशाजी गुर्जर निवासी ग्राम चैनपुरा, थाना रावटी जिला रतलाम से पूछताछ की गई। कार की तलाशी लेने पर अवैध रूप से लेजा जा रही 7 पेटी 54 बल्क लीटर देशी अवैध प्लेन शराब जब तक की गई जिसकी कीमत 26250 रुपए है।

शराब रखने ,परिवहन करने तथा लाने ले जाने के परमिट लायसेन्स बाबू के पास नहीं थे। आरोपी बाबू गुर्जर के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 565/2025 धारा-34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस बाबू से पूछताछ कर रही है कि वह शराब कहां से लाया था और किसे देने जा रहा था।

इनकी रही सरहानीय भूमिका

निरीक्षक गायत्री सोनी थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, उनि रायसिंह परमार, सउनि गोरचन्द परमार, आर. रविराज सिंह, आर. विजयसिंह व आर. जोय बारिया व टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article