भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/रतलाम में दूध के दामों में एक बार फिर उबाल आने वाला है। मंगलवार को दूध उत्पादकों ने बैठक कर राखी के त्यौहार से दूध के दामों में पांच रुपए वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया है।
रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के दूध उत्पादक किसानों ने सोमवार को श्री कालिका माता मंदिर परिसर में एक अहम बैठक की। बैठक में प्रमुख मुद्दा दूध के दामों में 5 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि का रहा। किसानों का कहना है कि चारे, दवाई, पशु आहार और परिवहन लागत में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके चलते मौजूदा दरों पर दूध उत्पादन घाटे का सौदा बनता जा रहा है।
बैठक में कई गांवों के दुग्ध उत्पादक किसान शामिल हुए। उन्होंने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि क्षेत्र में दूध के दाम 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए जाएं। किसानों ने स्थानीय दुग्ध विक्रेताओं को यह निर्णय राखी से लागू करने का आग्रह किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले मार्च माह में भी दूध के दामों में 3 रुपए की वृद्धि की गई थी। बावजूद इसके, किसानों का कहना है कि उत्पादन लागत में और बढ़ोतरी हो चुकी है, जिससे यह नया प्रस्ताव जरूरी हो गया है। किसानों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में पशु आहार, दवाइयों और मंहगाई इजाफा हुआ है जिससे प्रति लीटर लागत और बढ़ गई है।
सूत्रों के अनुसार, दुग्ध विक्रेता इस मांग पर विचार करेगें। यदि सहमति बनती है तो अगस्त माह से दूध के दामों में 5 रुपए की बढ़ोतरी देखी जा सकती है
बैठक में सेमलिया, सगोद, बाजेड़ा, कैलोरी खुर्द, भाटी बडोदिया, बिबडोद, धामनोद, कनेरी सहित अन्य गांव के 60 से अधिक किसान उपस्थित रहे।
ईश्वर लाल गुर्जर बने अध्यक्ष
बैठक के प्रारंभ में दूध उत्पादकों किसानों ने नए अध्यक्ष का सर्वानुमति से चुनाव किया। पूर्व अध्यक्ष के निधन के बाद अध्यक्ष का पद रिक्त था। आज सगोद के ईश्वर लाल गुर्जर को सर्वानुमति से दूध उत्पादकों ने अध्यक्ष चुना। उपाध्यक्ष पद भारत लाल जाट और सचिव रमेश बाजेडा चुने गए।
इनका कहना है
मार्च माह में हमने दूध के दाम 5 रुपए बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन 3 रुपए बढ़ाए गए। यह भी 3 साल बाद दूध के दाम बड़े थे। दूध उत्पादन की लागत बढ़ रही है ऐसे में हमारी मांग राखी से 5 रुपए बढ़ाने की है। पूर्व में भी राखी से दूध के दाम बढ़ाने की परंपरा रही है। अभी गांव से विक्रेताओं को 54 रुपए प्रति लीटर में दूध विक्रय हो रहा है हमारी मांग उसे 59 रुपए करने की है।
-ईश्वर लाल गुर्जर, अध्यक्ष, दूध उत्पादक संघ