छत्तीसगढ़ में स्काउट्स-गाइड्स ने मनेंद्रगढ़ में 400 पौधों के साथ किया वृहद वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण को दिया बढ़ावा

Admin
By Admin

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य संघ, रायपुर के निर्देश पर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले में 7 जुलाई 2025 को विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल, झगराखांड के नए प्रांगण में जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह पहल राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शैलेंद्र कुमार मिश्रा, जिला मुख्य आयुक्त राजकुमार गुप्ता और जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

- Advertisement -

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा और जिला मुख्य आयुक्त राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शैलेंद्र कुमार मिश्रा, विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य संजय सेंगर, सरस्वती विकास उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडे और शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वन विभाग, मनेंद्रगढ़ और डीएफओ मनीष कश्यप के सहयोग से 400 पौधे उपलब्ध कराए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा, “स्काउट्स-गाइड्स पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम में सभी ने ‘एक पेड़ माता-पिता के नाम’ लगाकर अपने स्काउटिंग कर्तव्यों का पालन किया।”

राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने स्काउट्स-गाइड्स की प्रकृति प्रेम और सामाजिक जवाबदेही को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्काउट-गाइड का कर्तव्य पर्यावरण और समाज के प्रति समर्पित होना है। जिला मुख्य आयुक्त राजकुमार गुप्ता ने वृक्षारोपण की अनिवार्यता पर बल देते हुए जिला इकाई को बधाई दी।

कार्यक्रम में शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय, सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल, तेंदूडांड और विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल से 26 स्काउट, 27 गाइड, जिला सचिव अशोक कुमार साहू, जिला संगठन आयुक्त दानबहादुर सिंह, सोनम कश्यप, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शांतनु कुर्रे और सुचिता टोप्पो ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Share This Article