ग्राम दूबछोला में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर गोंगपा ने की चौक निर्माण की मांग

Admin
By Admin
Oplus_16908288

ग्राम दूबछोला में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने धूमधाम से मनाया रानी दुर्गावती बलिदान दिवस

एमसीबी जिला, खड़गवां ब्लॉक: 24 जून 2025 को पूरे देश में गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर एमसीबी जिले के खड़गवां ब्लॉक के निकट ग्राम पंचायत दूबछोला में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

- Advertisement -

कार्यक्रम में गोंडी धर्म और संस्कृति के अनुसार धर्माचार्य के द्वारा पूजा-अर्चना करके रानी दुर्गावती के छाया चित्र पर हल्दी-चंदन का लेप लगाकर पुष्पमाला अर्पित की गई और सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया गया। इसके साथ ही, दूबछोला तिराहे पर रानी दुर्गावती का छाया चित्र पुनः स्थापित किया गया।

- Advertisement -

उल्लेखनीय है कि लगभग एक वर्ष पूर्व क्षेत्रीय विधायक द्वारा इस तिराहे पर 10 लाख रुपये की लागत से रानी दुर्गावती चौक निर्माण की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है। इसके बावजूद, गोंगपा ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित किया और ग्राम पंचायत के सरपंच हरि सिंह जी से चौक निर्माण जल्द से जल्द कराने का निवेदन किया।

कार्यक्रम में युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मरावी, सरपंच हरि सिंह, जिला उपाध्यक्ष गजराज सिंह नेटी, जिला महासचिव व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शेख इस्माइल, विधानसभा प्रभारी अजय कमरों, ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष देव दास, ब्लॉक महामंत्री नंदकुमार आयाम, राम सिंह सलाम, शहरी प्रभारी सुक्खू राम ध्रुवे, समाजसेवी ज्वाला सिंह, संगठन प्रभारी तपेश्वर मरावी, तेज प्रताप सिंह सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह आयोजन रानी दुर्गावती के शौर्य, साहस और बलिदान को याद करने का एक प्रेरणादायी अवसर रहा, जो क्षेत्रवासियों में देशभक्ति और गोंडी संस्कृति के प्रति गर्व का भाव जागृत करता है।

Share This Article