बिलासपुर, 01 फरवरी 2025: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प से परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मारपीट की इस घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मामले में आरोप है कि फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के HOD के निर्देश पर कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों के साथ मारपीट की।
कैसे हुआ विवाद?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के कुछ छात्र किसी अन्य राज्य में होने वाली खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो रहे थे। इसी दौरान अन्य छात्र भी प्रतियोगिता में जाने की मांग को लेकर कुलपति (VC) से मिलने पहुंचे। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने फंड की कमी का हवाला देते हुए उन्हें जाने से मना कर दिया।
इससे नाराज छात्र VC की गाड़ी के पास जाकर विरोध करने लगे। इसी दौरान फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के HOD ने अपने विभाग के छात्रों को विरोध कर रहे छात्रों को हटाने का निर्देश दिया। इसी बात को लेकर दोनों गुटों में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई।
स्थिति हुई बेकाबू, दो छात्र घायल
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट होने लगी। इसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। विश्वविद्यालय प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन तब तक हालात बिगड़ चुके थे।