तिल्दा- नेवरा क्षेत्रीय विधायक कांग्रेस से आए नए लोगों को टिकट दिलाने के लिए कर रहे हैं जद्दोजहद, पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है…

राजनीति

कांग्रेस से कुछ दिन पहले आए ऐसे व्यक्ति की टिकट जिनके ऊपर बलात्कार आरोप है तोरण ठाकुर, को लेकर विधायक अनुज शर्मा, बेदराम मनहरे ने प्रदेश के नेताओ से जोर आजमाइश में लगे हैं जबकि बालराम पारधी जी को वार्ड नं 3से टिकट मिला है वह साफ छवि 15 साल से पार्टी से जुड़ा कार्यकर्ता है और जितने वाला उम्मीदवार है पार्टी ने सर्वे के आधार पर वार्ड नं 3 से टिकट दिया है उसी तरह वार्ड नं 8से तामेश्वर मरकाम को प्रत्याशी घोषित किया गया है उसमे मरकाम समाज की बहुलता है और उसके अशोक मरकाम कई सालो से पार्टी का झंडा उठाते आ रहे है पहली बार इस समाज को टिकट दिया है और जितने वाला उम्मीदवार है बावजूद इसके वार्ड नं 7 निवासी तोरण ठाकुर को टिकट मिले इसके लिए भिड़े है यही तोरण ठाकुर बलात्कार के अपराध 7 महीने से फरारी कांटा और जमानत में छूटा है ऐसे व्यक्ति को टिकट दिलाने क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा,बेदराम मनहरे भिड़ा है वार्ड नं 3 से राहुल मरकाम का टिकट के लिए भिड़े है जो कि पिछले बार कांग्रेस से चुनाव मैदान में उतारा गया था और आज पार्टी में शामिल अभी अभी हुआ है बता दे दोनो व्यक्ति बेदराम मनहरे के खास है

पार्टी की दिशा दशा को बदलने में लगा है क्षेत्रीय विधायक

New Doc 01-23-2025 17.24