AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News/मयूर गांधी बने तेरापंथ युवक परिषद के जिला अध्यक्ष

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम 23 जून 2025 तेरापंथ युवक परिषद, रतलाम के सत्र 2025–26 के लिए मयूर गांधी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनके नेतृत्व में परिषद को सेवा, संगठन और युवा प्रेरणा की नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है।

- Advertisement -

श्री गांधी विगत वर्षों से परिषद की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और समाज में सेवाभाव के लिए जाने जाते हैं। परिषद द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर, निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण, डेंटल केयर कैम्प, युवाओं के लिए कार्यशालाएं, और प्राकृतिक आपदा में सहायता जैसे कई सेवामूलक कार्य किए जाते हैं।

मनोनयन के पश्चात श्री गांधी ने कहा

“यह दायित्व मेरे लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक संकल्प है। मैं पूरे समाज और विशेष रूप से युवाओं को साथ लेकर सेवा, संस्कार और संगठन की भावना से कार्य करूंगा।”

समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने श्री गांधी को इस पद पर मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

See also  Ratlam News/विश्व संवाद केंद्र और रतलाम प्रेस क्लब के तत्वावधान में नारद जंयती पर हुआ व्याख्यान ; बाजार वाद में फेक नेरेटिव सबसे बड़ा संकट – डॉ. जोशी
Share This Article