AAJ24

[state_mirror_header]

छत्तीसगढ़ में पहली बार ‘जोहार जगन्नाथ’ कार्यक्रम की भव्य शुरुआत, पोस्टर का हुआ अनावरण

Bharat Sharma

रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा जी ने किया ‘जोहार जगन्नाथ’ कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन, छत्तीसगढ़ में आध्यात्मिक पहल को दी नई दिशा

- Advertisement -

 भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर विशेष आयोजन — विधायक पुरंदर मिश्रा जी ने ‘जोहार जगन्नाथ’ कार्यक्रम का किया शुभारंभ

- Advertisement -

रायपुर, 18 जून 2025 – भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ में पहली बार एक अनूठे आध्यात्मिक आयोजन ‘जोहार जगन्नाथ’ की शुरुआत होने जा रही है। इस आयोजन के पोस्टर का भव्य विमोचन आज कोतवाली चौक स्थित अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स में किया गया।

इस शुभ अवसर पर रायपुर उत्तर के विधायक एवं जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पोस्टर का अनावरण किया और कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।

‘जोहार जगन्नाथ’ कार्यक्रम 94.3 MYFM और अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स की संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य प्रदेशवासियों को रथ यात्रा के आध्यात्मिक उल्लास से सीधे जोड़ना है। इस अभिनव प्रयास के अंतर्गत शुद्ध स्वर्ण एवं रजत के विशेष सिक्कों पर भगवान जगन्नाथ की पावन छवि उकेरी जाएगी, जिनके माध्यम से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पुरी धाम स्थित भगवान जगन्नाथ को अर्पित की जाएंगी।

इस अवसर पर श्री निकेश बरडिया (अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स) ने कहा, “यह पहल केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जनमानस की आस्था को प्रभु के चरणों तक पहुँचाने का सेतु है। छत्तीसगढ़वासियों की भावनाएं अब एक पवित्र माध्यम से जगन्नाथ पुरी तक जाएंगी।”

कार्यक्रम के अंतर्गत MYFM की टीम रायपुर की विभिन्न कॉलोनियों और सोसायटियों में जाकर श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ की दिव्य प्रतिकृति के दर्शन कराएगी और उनकी इच्छाओं को संकलित करेगी। ये संकल्प 27 जून को रथ यात्रा के दिन जगन्नाथ पुरी ले जाकर प्रभु को समर्पित किए जाएंगे। इस विशेष क्षण का लाइव प्रसारण MYFM के माध्यम से किया जाएगा ताकि हर श्रोता इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बन सके।

See also  सिलफिली और भटगांव के दो युवकों का भारतीय थल सेना में चयन, गाँव लौटने पर हुआ भव्य स्वागत,,

कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर शहर के नागरिकों, श्रद्धालुओं और कई सम्मानित जनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिससे वातावरण श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से भर गया।

Share This Article