AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ गुर्जर समाज का विरोध प्रदर्शन, जलाया पुतला

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम/वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के दादा राणा सांगा के खिलाफ अपमानजनक बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ गुर्जर समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला। उनके इस कथित बयान के विरोध में श्री गुर्जर समाज युवा इकाई के नेतृत्व में समाज के लोगों ने चार चक्की चौराहे पर उनका पुतला जलाया और जोरदार प्रदर्शन किया।

- Advertisement -

प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने राणा सांगा अमर रहे, पन्नाधाय अमर रहे के जयकारे लगाए और ऐतिहासिक वीरों को नमन किया। साथ ही, सपा सांसद रामजीलाल सुमन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।

श्री गुर्जर समाज युवा इकाई के अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर ने बताया कि राणा सांगा केवल एक ऐतिहासिक योद्धा नहीं थे, बल्कि गुर्जर समाज के गौरव का प्रतीक भी हैं। उन्होंने कहा, राणा सांगा के चौथे पुत्र राणा उदय सिंह की धाय मां पन्नाधाय थीं, जो स्वयं एक गुर्जर वीरांगना थीं। ऐसे में राणा सांगा का अपमान पूरे गुर्जर समाज का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

दी चेतावनी

पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि सांसद रामजीलाल सुमन अपने शब्दों को वापस नहीं लेते और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो विरोध और तेज होगा

ये लोग रहे मौजूद

इस विरोध प्रदर्शन में गुर्जर समाज युवा इकाई के कई सदस्य और क्षेत्र की जनता शामिल हुई। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मुरलीधर गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, पुष्पेंद्र गुर्जर, भीमा गुर्जर, केशव गुर्जर, प्रथमेश गुर्जर, भोला गुर्जर, मयंक गुर्जर, इंदर सिंह जमाई, मनोज सिंह सिसोदिया, गोपाल वर्मा, विजय ठाकुर, सुरेश सोलंकी, चिटू सोलंकी समेत सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे।

See also  Ratlam News;बच्चों के यौन शोषण करने वाली महिलाओं पर पुलिस मेहरबान,CWC ने सही कार्यवाही के लिए एसपी को लिखा पत्र,दोनो मामलों में विधि सम्मत कार्यवाही करवाएं
Share This Article