AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम में चोरों का आतंक : एक ही रात में पांच स्थानों पर चोरी ,लाखों की ज्वेलरी और नगदी ले उड़े बदमाश

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम बीती रात चोरों ने शहर के अलग-अलग पांच स्थानों को निशाना बनाया। चोरों ने दो सूने मकानों से लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगदी चुराए, जबकि तीन अन्य स्थानों पर ताले तोड़े गए, लेकिन वहां से कोई बड़ी चोरी नहीं हुई। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी गई है। कोर्ट के सामने मकान को बनाया निशाना

- Advertisement -

चोरी की पहली बड़ी वारदात कोर्ट के सामने रहने वाले इशान उपाध्याय के घर में हुई। इशान अपने परिवार के साथ सूरजमल नगर स्थित घर गए हुए थे। गुरुवार सुबह लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके दो मंजिला मकान के ताले टूटे हुए मिले। घर के अंदर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था, और अलमारियों के लॉकर तोड़े गए थे। चोर घर से करीब 35 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 500 ग्राम चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे, जिससे चोरों का सुराग नहीं मिल सका।

चोरी ने दूसरी निशाना टीआईटी रोड निवासी मोहित मंत्री के घर को बनाया। मोहित आपने माता-पिता के साथ इंदौर में रह रहा ताजा वो प्राइवेट नौकरी करता है। सुने मकान होने से चोर ने यह भी हाथ साफ कर दिए ।गुरुवार सुबह मोहित के चाचा ने फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे पड़े हैं और सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरी की जानकारी मिलते ही मोहित अपने पिता के साथ रतलाम पहुंचा और देखा कि चोर सोने-चांदी के आभूषणों और 30 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो चुके थे। जबकि तीन अन्य स्थानों पर ताले तोड़े गए, लेकिन वहां से कोई बड़ी चोरी नहीं हुई। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी गई है।

See also  रतलाम के मिड डे मील में बड़ी लापरवाही : मध्यान भोजन में खीर पुरी की जगह बांटे जा रहे सेव परमल,वीडियो हुआ वायरल : प्रिंसिपल सहित 5 को दिया नोटिस , मांगा जवाब

सीएशपी सत्येंद्र घनघोरिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि दो घरों में चोरों ने वारदात की। कुछ अन्य घरों में प्रयास किया गया है। सीसीटीवीकी कैमरे चेक कर चोरों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

 

Share This Article