भरत शर्मा की रिपोर्ट
अब तक 256 कैच, 525 एक्स्ट्रा रन मात्र, 9 मेडन ओवर
रतलाम 05 मार्च ; स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य से आयोजित रतलाम चैंपियस लीग में आज से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होंगे
समिति के दिनेश पोरवाल देव शंकर पांडे , जनरैल सिंह ने बताया कि 5 मार्च को संध्या 6 बजे फाइनेंस सर्कल विरुद्ध ब्रदर्स यूनाइटेड और रात्रि 9 बजे जे सी इलेवन विरुद्ध हाट रोड सुपर किंग्स के मध्य खेला गया।
स्पर्धा का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। मनीष सुरेखा समाजसेवी मणिलाल गांधी समाजसेवी राजेश मूणत आरोग्यं हॉस्पिटल राजेश तिवारी सदस्य कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रम मंत्रालय भारत सरकार, प्रीतेश गादिया जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष मध्य प्रदेश वाजिद खान डायरेक्टर जेसी बैंक जुबिन जैन भाजपा नेता अनिल पुरोहित संयोजक सनातन सोशल ग्रुप द्वारकाधीश महेश्वरी पप्पू भाई
समाजसेवी झमक भरगट अध्यक्ष सराफा एसोसिएशन विनोद मूणत समाज सेवी,निर्मल मूणत समाजसेवी कांति लाल छाजेड़ समाजसेवी रतलाम की गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।
प्रथम –फाइनेंस सर्कल विरुद्ध ब्रदर्स यूनाइटेड के मध्य मैच में पहले बल्लेबालजी करते हुए ब्रदर्स यूनाइटेड ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 70 रनों का लक्ष्य दिया बल्लेबाज निर्मल हादे 21, सिद्धेश 15, वरुण 14 के योगदान दिया जवाब में फाइनेंस सर्किल टीम ने 10 विकेट से मैच जीत लिया बल्लेबाज अंकित और दिलीप ने 18 और 47 रन मात्र 5.1 ओवर में 3 छक्के और 08 चौके की मदद से बड़ी जीत दर्ज कराई। मेन ऑफ द मैच दिलीप राजपूत 47 रन 22 बाल,
द्वितीय–जे सी इलेवन विरुद्ध हाट रोड सुपर किंग्स पहले बल्लेबालजी करते हुए हाट रोड सुपर किंग्स ने 10 ओवर 98 रनों का लक्ष्य दिया योगेश पाल की शानदार बेटिंग 34 रन बेहतरीन 5 चौकों के साथ अमन अली 20, आयन खान 16 जे सी इलेवन की बदले बनाए । लक्ष्य का पीछा करते हुए जे सी इलेवन ने डॉक्टर14, भाविक जैन 30, गोलू 36 रन भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जे सी इलेवन 10 ओवर में 84 रन ही बना सकी। मेन ऑफ द मैच योगेश पाल रहे। स्पर्धा के मेन ऑफ द मैच का नगद पुरस्कार असीम ओझा जी द्वारा माता स्व. श्रीमती श्यामा महेंद्र ओझा की स्मृति में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर समिति के सर्वश्री महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय,अशोक चौटाला देव शंकर पांडे, यतेंद्र भारद्वाज,विकास कोठारी, गौरव जाट, जनरैल सिंह, मनीष शर्मा, संजय शर्मा, सुनील सारस्वत ,जयेश राठौर , राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, लवकेश शर्मा, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता, अभिषेक पटेल, कपिल जाधव,अविनाश शर्मा कमेंट्री , योगेंद्र सिंह जादौन और विकास शैवाल, स्कोरर दिग्विजय सिंह, एम्पायर उज्जैन डिविजन क्रिकेट से बुलाए गए, सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।