AAJ24

[state_mirror_header]

उर्वशी रौतेला का नया गाना देख भड़के फैंस:कहा- कोरियोग्राफी अश्लील और घटिया

Aaj 24
By Aaj 24

हाल ही में साउथ फिल्म डाकू महाराज का गाना दबिड़ी दिबिड़ी रिलीज हुआ है। नए गाने में फिल्म के लीड एक्टर नंदमुरी बालाकृष्णा के साथ उर्वशी रौतेला डांस करती नजर आई हैं। हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस इस गाने को अश्लील और घटिया कह रहे हैं।

- Advertisement -

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की तलाश जारी

- Advertisement -

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से गाना रिलीज होने की अनाउंसमेंट की थी। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ये रहा इलेक्ट्रिफाइंग दबिड़ी दिबिड़ी का पूरा गाना हमारी मेगा पीरियड ड्रामा फिल्म डाकू महाराज से। मासेस ऑफ गॉड म्यूजिक थामन और नंदमुरी मालाकृष्णा की तरफ से ये एक परफेक्ट न्यू ईयर गिफ्ट है। एनर्जी एंजॉय कर सेलिब्रेट करें। फिल्म 12 जनवरी 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

See also  IPO Investment Detail: इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का शानदार मौका, मिल सकता है तगड़ा मुनाफा, जानिए डिटेल्स…
Share This Article