बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली है बंपर भर्ती, MBA और CA डिग्री धारक तुरंत करें आवेदन

Aaj 24
By Aaj 24
बैंक ऑफ बड़ौदा

 नई दिल्ली। बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अहम अपडेट है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें, मैनेजर, मैनेजर बिजनेस फाइनेंस, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, रिलेशनशिप मैनेजर, प्रोडक्ट हेड सहित अन्य पद शामिल हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 592 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, मैनेजर बिजनेस फाइनेंस के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को सीए या फिर एमबीए इन फाइनेंस होना चाहिए। इसी तरह, MSME रिलेशनशिप मैनेजर पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही एमबीए डिग्री धारक को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा, एमएसएमई रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही इस पोस्ट के लिए भी एमबीए वालों को ही वरीयता दी जाएगी।
Share This Article