सूरजपुर:12 जनवरी 2026, सोमवार को जिले के नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन ने सूरजपुर में अपने पद का विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने से पूर्व उन्होंने डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर से सौजन्य मुलाकात की।
पदभार ग्रहण के बाद एएसपी योगेश देवांगन ने जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, अपराध नियंत्रण तथा जनहित में प्रभावी पुलिसिंग को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा और विश्वास पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
उल्लेखनीय है कि एएसपी योगेश देवांगन वर्ष 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे उप सेनानी 17वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कवर्धा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला जगदलपुर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके अनुभव से जिले की पुलिस व्यवस्था को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
सूरजपुर को मिला नया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, योगेश देवांगन ने संभाला पदभार…

