AAJ24

[state_mirror_header]

प्रतापपुर एवं गोविंदपुर मंडल में वंदे मातरम की 150 वीं जयंती मनाने के साथ संपन्न हुई एसआईआर पर कार्यशाला

Admin
By Admin

सूरजपुर । प्रतापपुर विधानसभा के दो सयुंक्त मंडल प्रतापपुर एवं गोविंदपुर मे वन्देमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर साथ ही SIR (विशेष गहन पुनः निरक्षण) 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक होने वाले वोटर सूची मे नाम जोड़ने एवं विलोपीत करने कि प्रकिया की कार्यशाला संपन्न हुई जिसमे मुख्य अथिति क्षेत्र की विधायक शकुंतला पोर्ते एवं सह प्रभारी ललित गोयल, अनूप सिन्हा, जिले के महामंत्री अशोक सिंह, दोनों मण्डल अध्यक्ष मुकेश तायल, संजय मरावी, अक्षय तिवारी के साथ बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

- Advertisement -
See also  जरूरी खबर: महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से निकला ये आदेश
Share This Article