AAJ24

[state_mirror_header]

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भटगांव विधानसभा में किया दो महत्वपूर्ण सड़कों का भूमिपूजन

Admin
By Admin

सूरजपुर। ग्रामीण विकास को मजबूत आधार देने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले में दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। इन परियोजनाओं से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि ग्रामीण अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।

- Advertisement -

दरअसल भटगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवसागरपुर में कासलगिरी से शिवसागरपुर तक 1.40 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस कार्य के लिए शासन द्वारा 119 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके पश्चात ग्राम महेशपुर में सिलफीली राष्ट्रीय राजमार्ग-43 से महेशपुर होते हुए लटोरी तक जाने वाली 5.80 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए शासन ने 1269 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।

- Advertisement -

इस अवसर पर मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि मजबूत और गुणवत्तापूर्ण सड़कें किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास की रीढ़ होती हैं। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ सड़क नेटवर्क से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन आसान होगा, जिससे किसानों, विद्यार्थियों, मरीजों और व्यापारियों सभी को सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से गांवों को आत्मनिर्भर बनाना सरकार की प्राथमिकता है। इस दरम्यान मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने क्षेत्र के समग्र विकास की अवधारणा को प्रभावी रूप से साकार करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार कार्य किए जाएंगे।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, जिला एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

See also  CG BREAKING: कल होगी मंत्रिपरिषद की बैठक
Share This Article