Vastu Tips: तुलसी के पास मनी प्लांट रखने से फायदे में रहेंगे आप, कभी नहीं आएगी दरिद्रता

विविध

ज्योतिष शास्त्र में कुछ पौधों को बहुत ही शुभ माना गया है, उनमें से एक मनी प्लांट और तुलसी भी है। ऐसे में अगर आप इन दोनों पौधों को एक साथ अपने घर में रखते हैं, तो इससे आपको कई तरह के लाभ देखने का मिल सकते हैं। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है।

वास्तु नियमों के अनुसार, आप अपने घर में मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगा सकते हैं। ऐसा करने से आर्थिक संपन्नता आती है और दरिद्रता दूर होती है। साथ ही इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा भी आपके घर-परिवार से दूर बनी रहती है।

वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे को रखने के लिए घर की उत्तर, उत्तर-पूर्व और पूर्व दिशा को सबसे उत्तम माना गया है। इसी के साथ आप तुलसी के पौधे को पूजा स्थल या रसोई के पास भी रख सकते हैं। इससे भी आपको अद्भुत लाभ देखने को मिलते हैं। इसी के साथ लक्ष्मी जी की कृपा के लिए रोजाना सुबह-शाम तुलसी की पूजा भी जरूर करनी चाहिए।

तुलसी और मनी प्लांट, दोनों ही सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने वाले पौधे हैं। ऐसे में यदि आप अपने घर में तुलसी के पौधे और मनी प्लांट को एक साथ रखते हैं, तो इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा भी आपके घर-परिवार से दूर बनी रहती है, जिससे आपको लड़ाई-झगड़े की स्थिति में भी लाभ देखने को मिलता है।