अनोखी मिसाल : दीनदयाल नगर में बिजली के पोल पर बंदर को लगा करंट,हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बचाया और कराया इलाज

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम (Ratlam) जिले के दीनदयाल नगर इंसानों का जानवर (Animal) के प्रति प्यार की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है. दीनदयाल नगर में एक पोल पर बंदर को करंट लगाने नीचे गिरा गया

जिसमें इस दौरान बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख योगेश चौहान और राहुल चौधरी, मनोज चौधरी आदि बहुत सराहनीय प्रयास रहा एवम हिंदू समाजजन उपस्थित थे

केन हेल्पिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने इलाज किया और मां के सुपुर्द किया