रतलाम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो स्पर्धा आज से : 33 टीमें लेंगी हिस्सा,नेहरू स्टेडियम में महापौर करेंगे शुभारंभ

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम में दो दिवसीय 43 वीं राज्य स्तरीय जूनियर खो- खो स्पर्धा 26 अक्टूबर 2024 से आयोजित हो रही है। स्पर्धा में बालक और बालिकाओं की राज्य के अलग-अलग जिलों की कुल 33 टीमें हिस्सा लेंगी। नेहरू स्टेडियम में स्पर्धा का शुभारंभ शाम 5 बजे होगा। स्पर्धा का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पटेल के आतिथ्य में किया जाएगा।

रतलाम खो-खो कारपोरेशन के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि 26 एवं 27 अक्टूबर को नेहरू स्टेडियम रतलाम में राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें मध्य भारत खो खो ऐसोसिएशन से संबंधित जिला इकाई टीम बालक की 17 टीम एवं बालिका वर्ग 16 टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी प्रतियोगिता आयोजन करने हेतु नेहरू स्टेडियम में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खो- खो कॉरपोरेशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे एवं विभिन्न समितियां का गठन किया गया

बैठक में सुरेश माथुर, अनुज शर्मा, संजय शर्मा, आर सी तिवारी, कमल नयन व्यास, दुर्गा शंकर मोयल, रानू मईडा, हार्दिक कुरवारा , प्रदीप पवार, नितिन राठौड़, ललित मालवीय, हितेश बिलवानिय, कृष्णा प्रजापत, हर्ष व्यास, बुलबुल प्रजापत, सेजल बंजारा, महक बंजारा, गुरविंदर डोडियार, नवल पाटिल, उपस्थित रहे