मनेंद्रगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस का ऐतिहासिक उत्सव: बिरसा मुंडा चौक की घोषणा, भव्य प्रतिमा और कई विकास परियोजनाओं का मिला तोहफ़ा

Admin
By Admin

मनेंद्रगढ़। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मनेंद्रगढ़ के इमली गोलाई स्थित गोंडवाना मैदान में सांस्कृतिक धरोहर, परंपरा, कला और स्वाभिमान का भव्य संगम देखने को मिला। हजारों की संख्या में पहुंचे आदिवासीजन मांदर और ढोल की थाप पर पारंपरिक वेशभूषा में झूम उठे। कार्यक्रम की भव्यता ने पूरे क्षेत्र को उत्सवमय बना दिया।

गोंडवाना भवन तिराहा होगा “बिरसा मुंडा चौक”, लगेगी भव्य प्रतिमा

मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बूढ़ादेव तथा जनजातीय पूर्वजों की पूजा-अर्चना कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने घोषणा की—

Contents
- Advertisement -
  • गोंडवाना भवन तिराहा अब “बिरसा मुंडा चौक” के नाम से जाना जाएगा।
  • मनेंद्रगढ़ में बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी।
  • खड़गवां में आदिवासी भवन का निर्माण कराया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि जनजातीय समाज की परंपराएँ हमारी आत्मा और शक्ति हैं। केंद्र और राज्य सरकारें जनजातीय विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल संबोधन— मनेंद्रगढ़ को मिली ऐतिहासिक सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से वर्चुअल रूप से समारोह को संबोधित किया और भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दीं।

मुख्य घोषणाएँ—

  • एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, भरतपुर का शिलान्यास।
  • आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए नए छात्रावास एवं हॉस्टलों का निर्माण (बुंदेली, बोडेमुडा, खड़गवां, लालपुर, खोंगापानी, देवगढ़, माडीसरई)।
  • बहुउद्देशीय केंद्र मट्टा का शिलान्यास।

इन परियोजनाओं से शिक्षा, कौशल विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।

विकास की रफ्तार— 103 नई सड़कों का निर्माण शुरू, 191 गांवों में नल-जल योजनाएँ

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया—

  • प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 103 नई सड़कों का निर्माण प्रारंभ।
  • जनजातीय क्षेत्रों में 415 किमी सड़कें, दूरस्थ गांवों को मुख्यधारा से जोड़ रही हैं।
  • विलेज एक्शन प्लान के तहत 191 गांवों में नल-जल योजनाएँ संचालित।
  • पीएम आवास, वन अधिकार पट्टा, वन धन केंद्र, छात्रावासों और स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार।

सम्मान समारोह— जनजातीय समाज के गौरवों का अभिनंदन

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभावानों को शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित प्रतिभाएँ:
फूलचंद पोया, मूलचंद मार्को (कबड्डी), मुकेश चंद्र भानू (आर्टिस्ट), रामजीत लकड़ा (लोक गायक), शीतल सिंह, सोमारू पंडो, अमृत सिंह, सिलोचना सिंह (नशा मुक्ति)।
साथ ही, सरसों मिनिकिट वितरण और पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सामग्री एवं चाबियाँ प्रदान की गईं।

गोंडवाना संस्कृति का मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन

मांदर, ढोल और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप पर महिला और युवा मंडलियों ने अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। गोंडवाना संस्कृति की समृद्धि, प्रकृति प्रेम और परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया।

समारोह में गोंड़, बैगा, भैना, पाव, कंवर, कोड़ाकू, अगरिया, पंडो, उरांव, पठारी, चेरवा, खैरवार सहित सर्व आदिवासी समाज की भारी उपस्थिति रही।

भरा पड़ा मैदान, ऐतिहासिक रूप से यादगार बना जनजातीय गौरव दिवस

मनेंद्रगढ़ के गोंडवाना मैदान में उमड़ी जनसैलाब ने इस वर्ष के जनजातीय गौरव दिवस को एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय उत्सव बना दिया।

Share This Article