अम्बिकापुर । सड़क पर लगातार बढ़ते हादसों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सरगुजा रेंज पुलिस ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक सामूहिक सहभागिता से ‘जनजागरूकता यातायात अभियान’ चलाई जा रही है।
आपकों बताते चलें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर अम्बिकापुर समेत रेंज के सभी जिलों में थाने-चौकियां, बाजार, स्कूल और चौराहों पर जागरूकता कैंप लग रहे हैं। आईजी आईपीएस दीपक कुमार झा ने साफ लफ्जों में कहा- हेलमेट न लगाया, सीटबेल्ट न बांधी तो चालान कटेगा, नशे में गाड़ी दौड़ाई तो और सख्त कार्रवाई होगी। दरअसल बढ़ते हादसों ने सबको झकझोर दिया है। इसी कड़ी में रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी कर अभियान की कमान सौंपी गई।इसका मुख्य मकसद सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाना, आम लोगों में ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाना और नाबालिगों को गाड़ी की चाबी से दूर रखना। जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारों के साथ पुलिस टीम सड़कों पर उतर आई है। युवाओं को स्टंटबाजी से तौबा करा रही है, तो बच्चों को ‘गाड़ी मत चलाओ’ का मंत्र समझाया जा रहा है।
