रतलाम में विहिप मालवा प्रांत की तीन दिवसीय बैठक प्रारंभ ; गौ पूजन के साथ हुआ शुभारंभ,300 से अधिक पदाधिकार ,दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति के बहनें उपस्थित थी

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम/। विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत की तीन दिवसीय प्रांत बैठक का शुक्रवार को जेएमडी गार्डन में गौ पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। इसके बाद
विश्व हिंदू परिषद की प्रांत बैठक की शुरूआत हुई। जिसका उद्घाटन महंत आनंद गिरि महाराज ,अजय पारीक विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मंत्री ,सोहन विश्वकर्मा ,मुकेश जैन माला सिंह ठाकुर,अजय गोठी, विनोद शर्मा, खगेन्द्र भार्गव की उपस्थिति में हुआ।

- Advertisement -

आगामी कार्यों की योजना को लेकर विश्व हिंदू परिषद कि यहा बैठक चल रही है बैठक में पूरे प्रांत से 300 से अधिक पदाधिकारी ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ,दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति के पदाधिकारी उपस्थित हुए हैं
उक्त जानकारी जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख मोंटी जयसवाल ने दी

Share This Article