राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सूरजपुर में पुलिस का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र

Admin
By Admin

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सूरजपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में पुलिस विभाग का जागरूकता स्टॉल आकर्षण का केंद्र बन गया। डीआईजी और एसएसपी आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में लगाए गए इस स्टॉल पर साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान और यातायात नियमों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आम नागरिकों को जागरूक किया गया।

- Advertisement -

मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने स्टॉल का दौरा कर पुलिस के प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के अलावा कलेक्टर एस. जयवर्धन, डीएफओ पंकज कमल, सीईओ जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले और अन्य गणमान्य अतिथि भी स्टॉल पर पहुंचे। मंत्री ने साइबर ठगी से बचाव, नशे के खिलाफ अभियान, सड़क सुरक्षा नियम और ‘राहवीर योजना’ से जुड़े पोस्टर्स व जानकारी का अवलोकन किया।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास समाज को सुरक्षित और जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। हजारों नागरिकों ने स्टॉल पर विजिट कर उपयोगी टिप्स प्राप्त किए।

Share This Article