संघ के पदाधिकारियों ने जशपुर जिला में ही रेडी टू ईट पोषण आहार निर्माण और वितरण के कार्य का मांग किया…

न्यूज़ अपडेट

जशपुर : रेडी टू ईट निर्माण व वितरण का कार्य करने मांग को लेकर जशपुर जिला से स्व सहायता समूह संघ के पदाधिकारी जशपुर विधायक रायमुनी भगत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिले।यहां संघ के पदाधिकारियों ने जशपुर जिला में ही रेडी टू ईट पोषण आहार निर्माण और वितरण के कार्य का मांग किया।जिस पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से मांगों को सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके मांगों पर विचार करने का प्रयास किया जायेगा।

ज्ञात हो कि शुक्रवार को जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के नेतृत्व में जशपुर जिला से स्व सहायता समूह संघ के पदाधिकारी विधानसभा पहुंचे।यहां उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

इनके द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत रेडी टू ईट पोषण आहार वितरण का कार्य स्व सहायता समूहों को दिए जाने का घोषणा जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत की मांग पर महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विधानसभा में किया था,उस समय राज्य के सभी स्व सहायता समूहों का कार्य कर रही महिलाओं के चेहरे में खुशियां अपार आई थी,लेकिन गत दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 5 जिला में महिला स्व सहायता समूहों से पोषण आहार रेडी टू ईट का निर्माण और वितरण कराने निर्देश जारी हुआ जिसमें जशपुर जिला अछूता रहा।

जशपुर जिला से महिला स्व सहायता समूह संघ के द्वारा मुख्यमंत्री से मांग किया जा रहा है कि उक्त कार्य जशपुर जिला के महिला स्व सहायता समूहों को भी दें,यहां की महिलाएं रेडी टू ईट निर्माण और वितरण का कार्य आसानी से कर सकती है।जिसके बाद विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के नेतृत्व में महिला स्व सहायता संघ की पदाधिकारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से भी मुलाकात किये।मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर विचार किया जायेगा और उनकी मांगों को पूरा करने का प्रयास होगा।

जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने समूह की महिलाओं को आश्वासन दिलाया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उनकी मांगों पर अवश्य विचार कर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेंगे।
विदित हो कि गत विधानसभा सत्र में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने पोषण आहार रेडी टू ईट के निर्माण और वितरण का कार्य महिला स्व सहायता समूहों से कराए जाने का मांग किया था।

गत सत्र के दौरान श्रीमती भगत ने आवाज उठाई थी कि भाजपा की रमन सरकार के समय महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से ही रेडी टू ईट वितरण का कार्य कराया जाता रहा था लेकिन कांग्रेस की भूपेश सरकार ने इस पर डाका डालते हुए महिलाओं से रोजगार छीना और यह कार्य ठेका के माध्यम से बीज विकास निगम को दे दिया।

जिसमें ठेकदार द्वारा न सिर्फ वितरण में भारी लापरवाही बरती गई बल्कि इसे भ्रष्टाचार का प्रमुख जरिए कांग्रेस सरकार ने बना दिया था।महिलाओं के रोजगार में डाका डालने वाले ठेका पद्धति को पुनः महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से कराए जाने विधानसभा में जशपुर विधायक ने महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से किया था जिसके बाद मंत्री राजवाड़े ने तत्काल घोषणा कि थी कि उक्त कार्य जल्द ही महिला स्व सहायता समूहों से वापस कराया जायेगा।