भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम 4 माह पहले पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने नगर निगम पहुंच कर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट से मिलकर शहर में बनी घटिया रोड की शिकायत की और चेताया था की सड़के नही सुधारी तो कोई और रास्ता अपनाना पड़ेगा।कोठारी ने कहा कि में यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आया हूं और ना ही मुझे चुनाव लड़ना है। शहर की सड़के जनता के पैसे से बनती हे तो निर्माण अच्छा होना चाहिए।
आपने तीखे तेवरों के लिए प्रदेश में प्रसिद्ध कोठारी कल फिर निगम पहुंचे और कमिश्नर भट्ट से मिले और 4 माह पूर्व दिए गए आश्वाशन की याद दिलाई।
कोठारी ने कहा कि रोड बनते समय आपके इंजीनियर को साइड पर खड़े रहना चाहिए पर ऐसा नहीं होने से नई बनाने वाली सड़कों का निर्माण निम्न स्तर का होने से 5 या 6 माह में ही रोड उखाड़ने लगती है।
निगम कमिश्नर ने भी कोठारी को उनके द्वारा पूर्व में बताई गई त्रिवेणी रोड सहित कुछ सड़कों का पुनः मरम्मत होने की जानकारी भी दी। साथ ही नई रोड के निर्माण के समय बोर्ड लगा कर जनता को जानकारी देने के भी आदेश दिए।
पूर्व मंत्री कोठारी ने सख्त भाषा में निगम आयुक्त को चेताया कि अगर नियमानुसार नई सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो अब अनशन करना पड़ेगा। इस पर निगम आयुक्त ने कोठारी को आश्वस्त किया कि आपको अनशन करने की नौबत नहीं आने देंगे।