AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम के कोमल नगर में भेरुजी का ओटला तोडने से बवाल : बजरंग दल और भाजपा के नेता आक्रोशित – बैठे धरने पर ; ओटले का निर्माण फिर से शुरु, प्रिन्स होटल के मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Admin
By Admin

News Paper Advertisment 12x20 scaled

- Advertisement -

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम 12 जनवरी । सज्जनमिल रोड पर कोमल नगर में स्थित प्रिन्स होटल के मालिक द्वारा होटल के सामने स्थित भेरुजी का ओटला तोडे जाने पर जमकर बवाल हुआ। ओटला तोडने के विरोध में बजरंग दल और भाजपा के नेता आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए। प्रिन्स होटल के मालिक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और ओटले का निर्माण फिर से प्रारंभ किए जाने पर धरना समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारियों ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।

23608f37de5c1727c94d52a635e63e82

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकर्जी नगर निवासी गौसेवक गजेन्द्र सिंह सक्तावत को सोमवार सुबह प्रोफेसर कालोनी,कोमल नगर में भेरुजी का ओटला तोडे जाने की सूचना मिली थी। जब गजेन्द्र सिंह मौके पर पंहुचे तो उन्होने वहा भेरुजी का ओटला टूटा हुआ पाया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पता चला कि रात को प्रिन्स होटल के मालिक सुभाष सिंह ने अपने साथ कुछ व्यक्तियों को लेकर भेरु जी का ओटला तोडा था।

मन्दिर क्षतिग्र्रस्त किए जाने की खबर फैलते ही मौके पर बडी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पंहुच गए और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय पार्षद पप्पू पुरोहित और भाजपा के वरिष्ठ नेता बजरंग पुरोहित भी मौके पर पंहुच गए और विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए।

कोमल नगर में बवाल की सूचना मिलने पर डीएसपी अजय सारवान,औ.क्षेत्र टीआई सत्येन्द्र रघुवंशी,डीडीनगर टीआई अनुराग यादव इत्यादि भी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच गए। निगम आयुक्त अनिल भाना और तहसीलदार ऋषभ ठाकुर भी मौके पर पंहुचे।

See also  मनोनयन ; उद्योगपति वरुण पोरवाल अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के जिलाध्यक्ष तो समाजसेवी मनोहर पोरवाल प्रदेश उपाध्यक्ष बने

अधिकारियों ने प्रदर्शन कारियों से चर्चा की और उन्हे आरोपियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पर गजेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर प्रिन्स होटल के मालिक सुभाष सिंह और अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 298 और 3(5) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रदर्शनकारियों की मांग पर क्षतिग्र्रस्त भेरुजी के ओटले को फिर से बनाने का काम भी शुरु कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों की मांगे पूरी होने पर प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। हांलाकि प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का अल्टीमेटम पुलिस प्रशासन को दिया है।

Share This Article