Menu

AAJ24

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने परेड की सलामी ली, कहा—अच्छे कार्यों से होगी पुलिसिंग और मजबूत

Admin
By Admin

सूरजपुर। शुक्रवार, 28 नवम्बर 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस लाइन में आयोजित जनरल परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और जवानों की वेश-भूषा का निरीक्षण किया तथा राजपत्रित अधिकारियों से परेड का कमांड दिलवाया। उत्कृष्ट वेशभूषा और परेड प्रदर्शन करने वाले जवानों को मौके पर ही पुरस्कृत भी किया गया।

- Advertisement -

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासकीय वाहनों की स्थिति का जायजा लिया और आरक्षक चालकों को प्रत्येक मेंटेनेंस डे पर अनिवार्य रूप से आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही रक्षित निरीक्षक को वाहन चालकों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा।

- Advertisement -

परेड के उपरांत डीआईजी व एसएसपी ने पुलिस जवानों की समस्याएँ सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों में कार्य करने की क्षमता भरपूर है, बस दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने जोर दिया कि “अच्छा काम करेंगे तो पुलिसिंग मजबूत होगी। अच्छे कार्यों से ज्ञान के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है।”

उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाना क्षेत्रों के कार्यों की नियमित जांच करें, जिससे कार्य की गुणवत्ता और बेहतर हो सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी सहित जिले के विभिन्न थाना-चौकी प्रभारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article