सूरजपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस को सड़क सुरक्षा से जोड़ते हुए सूरजपुर पुलिस ने अनोखी पहल की। पुलिस लाइन से निकली हेलमेट जागरूकता रैली ने शहर को गूंजाया, जहां सैकड़ों बाइकर्स को हेलमेट पहनने का जोरदार संदेश दिया गया।
डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना कर इसका नेतृत्व करते हुए संदेश दिया कि हेलमेट नहीं, तो जान पर खतरा। बहरहाल यह रैली दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन से शुरू हुई और भैयाथान रोड, मनेन्द्रगढ़ रोड, केतका रोड, अम्बिकापुर रोड, कर्मा चौक होते हुए थाना सूरजपुर में संपन्न हुई। रास्ते में पुलिसकर्मियों ने बाइक चालकों को रोका, हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई और पर्चे बांटे। एसएसपी श्री ठाकुर ने कहा, दुर्घटना में हेलमेट जीवन रक्षक है। यातायात नियमों का पालन करें, तो सफर सुरक्षित और खुशहाल बनेगा।
राष्ट्रीय एकता दिवस को यादगार बनाते हुए पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर यह रैली आयोजित की। श्री ठाकुर ने बताया, सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया, हम सड़कों को सुरक्षित बनाएंगे। हेलमेट पहनना अनिवार्य है – यह बचाव का सबसे कारगर हथियार।
इस रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस. पैंकरा, एसडीओपी अभिषेक पैंकरा, डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय समेत दर्जनों अधिकारी- जवान शामिल हुए। बाइकर्स ने उत्साह से हिस्सा लिया, शहर में सुरक्षा का संदेश गूंज उठा। पुलिस की यह पहल दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी ।
