सूरजपुर पुलिस ने जरही के मनोरंजन गृह में आयोजित किया साइबर सुरक्षा संवाद,सतर्कता ही सुरक्षा है- प्रशांत ठाकुर, एसएसपी सूरजपुर,,

Admin
By Admin

सूरजपुर। साइबर अपराधियों की बढ़ती ठगी के खिलाफ सूरजपुर पुलिस ने कमर कस लिया है।इसी कड़ी में जरही के मनोरंजन गृह में ‘साइबर सुरक्षा संवाद’ के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा “सतर्कता ही सुरक्षा है” फोन पर लोन दिलाने या लॉटरी लगने का लालच देने वाले ठगों के जाल से बचें।

- Advertisement -

ओटीपी, बैंक डिटेल्स या निजी जानकारी कभी शेयर न करें। संदिग्ध कॉल-मैसेज मिले तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
कार्यक्रम में एसईसीएल भटगांव जीएम माधव बोबड़े ने कहा, जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। बुजुर्गों-बच्चों को भी डिजिटल सुरक्षा सिखाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा व मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने अपील की- ऐसे अभियान को हर नागरिक सपोर्ट करे, ताकि डिजिटल दुनिया में कोई असुरक्षित न रहे।साइबर फ्रॉड के शिकार हुए लोगों ने अपनी आपबीती सुनाकर सबको हिला दिया।

- Advertisement -

एक पीड़ित बोले, “अनजान कॉल पर भरोसा किया तो सब उजड़ गया!” वहीं जीएम पर्यावरण मनोज अग्रवाल व जेसीसी मेंबर विष्णु साहू ने बताया, ठगों ने हमें फंसाने की कोशिश की, लेकिन सूझबूझ से बच निकले। उनका संदेश साफ- अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें, ठगी हो तो 1930 पर तुरंत रिपोर्ट। इस दरम्यान नगर पंचायत अध्यक्ष भटगांव श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े, जरही नरग पंचायत अध्यक्ष पूरन राजवाड़े, थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी, मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता समेत ग्राम सरपंच, पार्षद, स्कूली बच्चे व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कुल मिलाकर इस आयोजन ने एक बार फिर से सूरजपूर पुलिस का संकल्प- साइबर ठगी पर लगाम, जागरूकता से हर घर सुरक्षित होगा इसको भौतिक धरातल पर साकार करने में एक और अहम पड़ाव बतौर रहा।

Share This Article