जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर का ‘हंटर’ तेज हो गया है। इसी कड़ी में चौकी बसदेई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्विफ्ट कार से अवैध गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को दबोच लिया है।
बड़ी सफलता: घेराबंदी कर पकड़ी गई स्विफ्ट कार
25 जनवरी को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के बाद बसदेई पुलिस ने कुसमुसी मेन रोड पर जाल बिछाया। पुलिस को देखते ही कार (क्रमांक CG 11, 8383) में सवार तस्करों ने भागने की कोशिश की। एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा, लेकिन पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो अन्य को हिरासत में ले लिया।
बरामदगी का ब्योरा
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है:
अवैध गांजा: 10 किलो 850 ग्राम (बाजार मूल्य लगभग ₹2,50,000)
वाहन: तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त।
अन्य: 2 नग मोबाइल फोन।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी?
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कोरबा जिले के रहने वाले हैं:
मुकेश कंवर (25 वर्ष): निवासी ग्राम कटोरी, थाना कटघोरा।
योगेश कंवर उर्फ सोनू (26 वर्ष): निवासी ग्राम केसलपुर, थाना कटघोरा।
कानूनी कार्रवाई: आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
इन जांबाजों की रही भूमिका
इस ऑपरेशन को चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शिव कुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, रामकुमार, राकेश सिंह, और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।



