सूरजपुर। बदलते न्यायिक परिवेश में पारदर्शिता और तीव्र न्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सूरजपुर पुलिस द्वारा नए आपराधिक कानूनों की जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन सिटी कोतवाली परिसर में किया गया। गुरुवार, 27 नवम्बर 2025 को इस प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती विनीता वार्नर ने फीता काटकर किया।
डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर आम जनता को भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNNS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के नए प्रावधानों की सरल और स्पष्ट जानकारी देने हेतु विशेष प्रबंधन किया गया है।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद प्रकाश वारियाल, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मानवेन्द्र सिंह, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुमित कुमार हर्षमाना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कु. पायल टोपनो एवं कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन उपस्थित रहे और उन्होंने प्रदर्शनी का विस्तार से अवलोकन किया।
नए कानूनों के प्रमुख प्रावधानों में—
• पीड़ित या शिकायतकर्ता को शिकायत की प्रगति की अनिवार्य जानकारी
• इलेक्ट्रॉनिक शिकायतों पर 3 दिन के भीतर एफआईआर
• महिला अपराधों की जांच 60 दिन में, अन्य मामलों की 90 दिनों में पूर्ण करना
• गंभीर अपराधों में फोरेंसिक जांच अनिवार्य
• तलाशी व जब्ती की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग
• बलात्कार मामलों में 7 दिनों के भीतर मेडिकल रिपोर्ट देना शामिल हैं।
एसएसपी श्री ठाकुर ने बताया कि यह 5 दिवसीय प्रदर्शनी 30 नवम्बर तक चलेगी, जिसमें नुक्कड़ नाटक, कार्यशालाएँ और इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से जनता को नए कानूनों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी अभिषेक पैंकरा, थाना प्रभारी अजाक मनी प्रसाद राजवाड़े, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, साइबर सेल प्रभारी राकेश यादव सहित पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
