सूरजपुर : अवैध धान कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, कई स्थानों से कुल 3,000 क्विंटल से अधिक धान जप्त  

Admin
By Admin

सूरजपुर//14 नवम्बर 2025

- Advertisement -

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत अवैध धान कारोबार की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 12 एवं 13 नवम्बर को राजस्व, मंडी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कई स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में धान जप्त किया गया।

- Advertisement -

12 नवम्बर को मंडी सचिव श्री वीरेंद्र कुमार ठाकुर के नेतृत्व में मंडी कर्मचारियों की टीम ने सूरजपुर शहर में औचक जांच कर विभिन्न व्यापारियों के यहां से अवैध रूप से भंडारित धान जब्त किया। मेसर्स रामानुग्रह उपाध्याय, नया बाजार गली, सूरजपुर — 507 बोरे, वजन 202.80 क्विंटल। मेसर्स सौम्य ट्रेडर्स (हंसराज डागा), नया बाजार गली, सूरजपुर — 53 बोरे, 21.20 क्विंटल तथा चिराग कुमार गोयल, ग्राम अनुजनगर — 255 बोरे, 102.40 क्विंटल धान जप्त किया गया।

इसी दिन रामानुजनगर में तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व, कृषि एवं खाद्य विभाग की टीम ने रामजी गुप्ता से 100 बोरे, 40 क्विंटल तथा 5 अन्य व्यापारियों से लगभग 180 क्विंटल धान जप्त किया।

इसी क्रम में विगत दिवस मंडी सूरजपुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान हुकुमसाय ट्रेडिंग, पतरापारा — 378 बोरी 151.20 क्विंटल धान, ललित ट्रेडिंग, लोधिमा — 72 बोरी 28.8 क्विंटल धान जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

इसके अलावा प्रतापपुर में राजस्व, मंडी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मेसर्स गोयल ट्रेडर्स (रामफल गोयल) से 1800 बोरे, 720 क्विंटल

अवैध धान जब्त किया।

साथ ही विगत दिवस की रात 2:00 बजे, मध्य प्रदेश के बरगढ़–मकरद्वारी मार्ग से छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रही दो पिकअप वाहनों को पकड़कर बड़ी कार्रवाई की गई। प्रत्येक वाहन में 60–60 बोरी धान लोड था।

राजस्व अधिकारियों द्वारा किए गए इस अभियान में वाहनों पर कार्रवाई के बाद वाहनों को मोहरसोप पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया।

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने स्पष्ट कहा है कि जिले में अवैध धान खरीदी, भंडारण और परिवहन में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने किसानों के हितों की सुरक्षा एवं पारदर्शी धान खरीदी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागों को सतर्क मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article