सूरजपुर: सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोट पटना में मंगलवार सुबह धान बिक्री को लेकर हुआ पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। समर्थन मूल्य पर धान बेचने के मुद्दे पर हुए झगड़े में छोटे भाई आनंद राम की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में मृतक की पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोट पटना के बछियाबांध पारा निवासी आनंद राम और उसके बड़े भाई भोला राम के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। हालांकि दोनों परिवार वर्षों से आपसी सहमति से संयुक्त खेती कर रहे थे, लेकिन इस बार धान बिक्री को लेकर मतभेद गहराते चले गए।
मंगलवार सुबह दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते लाठी-डंडों से मारपीट में बदल गई। झड़प के दौरान आनंद राम को गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हिंसक घटना में आनंद राम की पत्नी बसंती तथा दूसरे पक्ष के दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक भूलन सिंह मरावी जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रशासन से मामले में दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की।
मृतक के बेटे का आरोप है कि पुश्तैनी जमीन का अब तक बंटवारा नहीं हुआ था, बावजूद इसके बड़ा भाई अकेले धान बेच रहा था। इसी का विरोध करने पर विवाद बढ़ा और मामला हिंसक झड़प में बदल गया।
रामानुजनगर पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

