AAJ24

[state_mirror_header]

राइस मिल की छत से गिरने से सुपरवाइजर की मौत

Aaj 24
By Aaj 24

जांजगीर-चांपा। जिले के मड़वा गांव स्थित आरव एग्रोटेक राइस मिल में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 25 वर्षीय सुपरवाइजर आशिफ खान की 50 फीट ऊंची छत से गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी जान चली गई। घटना जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

- Advertisement -
See also  हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के 5वीं मंजिल से गिरा इंजीनियर, मौत
Share This Article