बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड के छह आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

AA24.in exclusive

रायपुर। बहुचर्चित रामावतार जग्गी हत्याकांड में आरोपी पूर्व पुलिस अफसर एएस गिल, वीके पांडेय और आरसी त्रिवेदी समेत छह लोगों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. इन आरोपियों को छह माह पहले दोबारा जेल में दाखिल किया गया था. सभी आरोपी पांच साल से अधिक समय तक जेल में बीता चुके हैं.

वकीलों ने बताया कि आरोपियों की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई के बाद मंगलवार को छह आरोपियों की जमानत के आदेश दिए हैं. अब आदेश की मूल प्रति रायपुर की अदालत में जमा की जाएगी, जिसके बाद आरोपियों की जेल से रिहाई के आदेश होगा.

बता दें कि जग्गी हत्याकांड में जमानत निरस्त होने के बाद पुलिसवालों समेत जग्गी हत्याकांड समेत सभी आरोपियों को वापस जेल दाखिल करने के आदेश दिए गए थे. इस आधार पर सभी ने इस साल जून महीने में कोर्ट में सरेंडर किया था. और जेल भेज दिए गए थे.

क्र.सं. अभियुक्त का नाम धारा के तहत आरोप लगाया गया
1 चिमन सिंह 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
2 याह्या ढेबर 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
3 अभय गोयल 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
4 शिवेंद्र सिंह परिहार 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
5 फ़िरोज़ सिद्दीक़ी 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
6 विक्रम शर्मा (निधन) 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
7 विनोद सिंह राठौड़ 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
8 राकेश कुमार शर्मा बाबू 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
9 अशोक सिंह भदौरिया@पिंटू 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
10 संजय सिंह कुशवाह चुन्नू 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
11 राजू भदौरिया 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
12 रवीन्द्र सिंह@रवि 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
13 नरसी शर्मा 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
14 सत्येन्द्र सिंह 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
15 विवेक सिंह भदोरिया 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
16 लल्ला भदौरिया धर्मेन्द्र सिंह 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
17 सुनील गुप्ता 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
18 अनिल पचौरी 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
19 हरिश्चंद्र 120-बी(1), 302/34, 427/34 आईपीसी
20 बुल्ठू पाठक@महंत 120-बी एवं 193 आई.पी.सी
21 सुरेश सिंह 120-बी एवं 193 आई.पी.सी
22 सूर्यकान्त तिवारी 120-बी एवं 193 आई.पी.सी
23 राकेश चंद्र त्रिवेदी 120-बी, 193 और 218 आईपीसी
24 वी.के.पांडेय 120-बी, 193 और 218 आईपीसी
25 अमरीक सिंह गिल 120-बी, 193 और 218 आईपीसी
26 अविनाश@लल्लन सिंह 120-बी, 302/34, 427 आईपीसी और शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1)(ए) और विकल्प में धारा 120-बी, 193/34 आईपीसी के तहत।
27 जाम्बवंत@बाबू 120-बी, 302/34, 427 आईपीसी और विकल्प में धारा 120-बी और 193/34 आईपीसी के तहत.
28 श्याम सुंदर@आनंद शर्मा 120-बी, 302/34, 427 आईपीसी और विकल्प में 120-बी और 193/34 आईपीसी
29 विनोद सिंह@बादल 120-बी, 302/34 और 427 आईपीसी और विकल्प में, धारा 120-बी और 193/34 आईपीसी के तहत।
30 विश्वनाथ राजभर 120-बी, 302-34, 427 आईपीसी और विकल्प में धारा 120-बी और 193/34 आईपीसी के तहत.