सनसनीखेज आरोप से कांग्रेस में हड़कंप, राधिका खेड़ा ने पूर्व IYC अध्यक्ष श्रीनिवास को बताया दरिंदा

Aaj 24
By Aaj 24

मेरा तो आपको अच्छे से पता है इसीलिए कभी उसके बाद मुझसे आँख नहीं मिला पाईं -और तो और केरल की ही सिमी रोसबेल के लिए आप मौन रहीं -अंगकिता दत्ता का क्या साथ दिया? नहीं, उस दरिंदे पूर्व IYC अध्यक्ष श्रीनिवास का साथ आपने दिया -दिव्या स्पंदना के कार्यकाल में सोशल मीडिया टीम की लड़की ने कंप्लेंट की तो उसको निकाल दिया और वो चिराग़ लंबे समय तक आपकी नौकरी करता रहा -पूर्व IYC राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव यादव के द्वारा युवा कांग्रेस की महिलाओं का यौन शोषण हुआ, लेकिन आपने उसी केशव को UP से टिकट दी.

राधिका खेड़ा ने पूर्व IYC अध्यक्ष श्रीनिवास को बताया दरिंदा, सनसनीखेज आरोप से कांग्रेस में हड़कंप

Share This Article