28 अक्टूबर दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ एवं बुलंद आवाज़ वाली नेत्री श्रीमती सम्पत वर्मा का निधन 80 वर्ष की आयु में अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में हो गया।
सन 1945 में जन्मी सम्पत जी को सांस लेने में तकलीफ होने पर पहले जिला अस्पताल चिरमिरी में भर्ती कराया गया था। उन्हें शुगर और बीपी की समस्या भी थी। हालत नाज़ुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने हार्ट और लंग्स में संक्रमण बताया। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनका दाह संस्कार 29 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे बड़ा बाजार मुक्तिधाम में संपन्न हुआ।
30 अक्टूबर दोपहर करीब 1:30 बजे कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव, साथ में मोहम्मद शमसुद्दीन, निसार अहमद, संजय जैन, हबीब खान, नरेन्द्र सिंह कोहली, क्रांति चौहान और अंजन मुखर्जी श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निवास पहुंचे।
उनके बड़े पुत्र श्री मिथलेश वर्मा से चर्चा के दौरान यह जानकारी मिली कि सम्पत वर्मा जी 2004 के नगर निगम चुनाव में 22 वार्डों में सबसे अधिक मतों से विजयी हुई थीं। वे नगर निगम के एमआईसी सदस्य तथा राजस्व प्रभारी भी रहीं। पार्षद रहते हुए उन्होंने मेट लाइन बंगला दफाई में शिव मंदिर का निर्माण और दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था।
कांग्रेसजनों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया।
रिपोर्ट: अंजन मुखर्जी, छोटा बाजार, चिरमिरी।
