AAJ24

[state_mirror_header]

1 लाख 40 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी आवेदन की अंतिम तारीख 21 नवंबर

Aaj 24
By Aaj 24

दिल्ली, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल), ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 13 पदों पर योग्य एवं युवा अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. ये नियुक्तियां एनएफएल की विभिन्न परियोजनाओं/ कार्यालयों में की जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थी एनएफएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2024 है.

- Advertisement -

(वर्ग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

- Advertisement -

● सामान्य वर्ग पद : 06

● अनुसूचित जाति पद : 02

● अनुसूचित जनजाति पद : 01

● अन्य पिछड़ा वर्ग पद : 03

● ईडब्ल्यूएस वर्ग पद : 01

योग्यता : स्नातक हो. साथ ही सीए/ आईसीडब्ल्यूए/ सीएमए हो. या एमबीए/ पीजीडीएम/ पीजीडीबीएम की डिग्री हो. फाइनेंस/ फाइनेंस मैनेजमेंट में विशेषज्ञता हासिल हो.

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष हो. आयु की गणना 30 सितंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी.

● लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

● लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें 150 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.

● परीक्षा दो भागों में होगी. पहले भाग में विषय संबंधी प्रश्न होंगे जबकि दूसरे भाग में एप्टीट्यूड संबंधी प्रश्न होंगे.

● परीक्षा की अवधि दो घंटे (120 मिनट) होगी. गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जाएंगे.

● परीक्षा का माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी होगा.

● लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

● लखनऊ, रांची, नई दिल्ली, नोएडा,पटना, रायपुर, चंडीगढ़, भोपाल, कोलकाता, बेंगलुरु आदि.

प्रशिक्षण अवधि : एक वर्ष.

● 700 रुपये. एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है. भुगतान ऑनलाइन करना होगा.

See also  Ratlam News/परशुरामजी की तुलना औरंगजेब से करने का विरोध-परशुराम कल्याण बोर्ड की रतलाम जिला इकाई ने‌ सौंपा ज्ञापन,कार्रवाई की मांग

● सबसे पहले एनएफएल की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.nationalfertilizers.com) पर जाएं. होमपेज पर दिखाई दे रहे करियर्स सेक्शन के अंदर रिक्रूटमेंट इन एनएफएल पर क्लिक करें.

● खुलने वाले पेज पर 06 (NFL)/2024 Engagement of Management Trainees (F&A )-2024 नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा. इसके सामने व्यू लिंक पर क्लिक करें.

● अगले पेज पर एडवर्टाइजमेंट डाउनलोड करने का विकल्प दिया गया है. इसे डाउनलोड कर अच्छी तरह पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें.

● रजिस्ट्रेशन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं. एप्लाई नाऊ के लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और कैप्चा भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

● अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें. दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरें. मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें. निर्धारित शुल्क का भुगतान करें. अंत में आवेदन पत्र की जांच कर सब्मिट कर दें.

● आवेदन का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.

Share This Article