AAJ24

[state_mirror_header]

सांसों पर संकट बढ़ा कई इलाकों में AQI 450 के पार पराली के धुएं ने आबोहवा को बनाया दमघोंटू

Aaj 24
By Aaj 24

दिल्ली- एनसीआर में रविवार सुबह स्मॉग के साथ-साथ कोहरे की मोटी चादर छाई रही। इस वजह से रविवार सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 429 दर्ज किया गया। राजधानी के कई इलाकों में एयर इंडेक्स 450 से ज्यादा पर पहुंच गया। साथ ही सफदरजंग के पास मध्यम स्तर का कोहरा होने से न्यूनतम दृश्यता 300 मीटर दर्ज की गई। आईजीआई एयरपोर्ट के पास हल्का कोहरा रहा।

- Advertisement -

राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के साथ-साथ पंजाब व हरियाणा से आ रहे पराली के धुएं के कारण स्मॉग की चादर और मोटी हो गई है। इस वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से रविवार को लगातार दूसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक रहा। इससे हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही।

- Advertisement -

प्रदूषण में धुएं की भागीदारी बढ़ने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के वक्त पीएम 2.5 का स्तर 500 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के स्तर पर पहुंच गया। कई शोधों में यह बात साबित हो चुकी है कि पीएम 2.5 का स्तर बढ़ने पर सांस की परेशानी ज्यादा बढ़ती है। ऐसे में पराली के धुएं ने राजधानी की आबोहवा को ज्यादा दमघोंटू बना दिया है।

See also  रतलाम में मानव सेवा की मिसाल : जिला चिकित्सालय में डॉक्टर्स डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन , रक्तवीरों ने 87 यूनिट रक्त संग्रह किया
Share This Article