AAJ24

[state_mirror_header]

CDAC में 72 पदों पर निकली भर्ती एज लिमिट 50 साल सैलरी 22.9 लाख रुपए सालाना

Aaj 24
By Aaj 24

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) में प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, नॉलेज पार्टनर, प्रोग्राम मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisement -
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर : 45 पद
  • सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर/प्रोजेक्ट लीड/मोड्यूल लीड : 25 पद
  • प्रोग्राम मैनेजर/प्रोग्राम डिलीवरी मैनेजर/नॉलेज पार्टनर : 04 पद
  • उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज और विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बी.ई/बीटेक/एमई/एमटेक/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
      • पद के अनुसार 35 – 50 सालपद के अनुसार 4.49 – 22.9 लाख सालाना
    • रिटन एग्जाम
    • इंटरव्यू

     

    • CDAC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
    • करियर बटन पर क्लिक करने के बाद Registration Form लिंक पर क्लिक करें।
    • अगले पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
    • जरूरी डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
    • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
See also  मामला भ्रष्टाचार कांड /सौरभ शर्मा तो सबसे छोटी मछली,मगरमच्छों को बचाने छिपाई जा रही सच्चाई ;500 से 1000 करोड़ तो ऊंट के मुंह में जीरा है,चेक पोस्टों की जांच सीबीआई से कराई जाए : पारस सकलेचा
Share This Article