
रतलाम/श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रतलाम में आज ट्रेड शो (व्यापार मेला) का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग, व्यापार एवं उद्यमिता से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना तथा उन्हें व्यावसायिक अवसरों के प्रति जागरूक बनाना था।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मालवा ऑक्सीजन के डायरेक्टर संजय व्यास एवं अम्बी वाइन संस्थान के डॉ जितेंद्र पाटीदार की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने उद्बोधन में संजय व्यास ने विद्यार्थियों को व्यापार जगत में आने वाली चुनौतियों, अनुशासन और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ आप ने कहा की यदि आप नए औद्योगिक इकाई की स्थापना करना चाहते हैं तो मेरा सहयोग हमेशा रहेगा
डॉ जितेंद्र पाटीदार ने उद्योग क्षेत्र में तकनीकी दक्षता, गुणवत्ता और सामाजिक जिम्मेदारी की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने और स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
ट्रेड शो में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न तकनीकी एवं व्यावसायिक स्टॉल लगाए गए, जिनमें उनके नवाचार, प्रोजेक्ट्स एवं व्यावसायिक विचारों का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों ने स्टॉलों का अवलोकन कर विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें उपयोगी सुझाव प्रदान किए।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्रबंधन की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं अनुभवपूर्ण सिद्ध हुआ।

